देवरा ढोढ़ी चटना बा... जिस गाने ने भोजपुरी सिंगर चंदन चंचल को बना दिया था रातों रात स्टार उसके व्यूज देखकर चौंक जाएंगे
चंदन चंचल का गाना 'देवरा ढोढ़ी चटना बा' साल 2022 में यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. इस गाने के सिंगर चंदन चंचल हैं. इस गाने ने रिलीज होते ही चंदन चंचल को रातों-रात भोजपुरी का एक चर्चित चेहरा बना दिया.
ADVERTISEMENT

Screengrab from music video
भोजपुरी गानों में जब भी अश्लीलता की बात आती है तो सबसे पहले नाम आता है ढोढ़ी वाले गाने का. इस गाने के लिरिक्स में कूट-कूटकर अश्लीलता भरी गई है. लेकिन इसे सुनने वालों की कमी नहीं है. तभी तो इस गाने क व्यूज करोड़ों में हैं. इस खबर में हम बात करेंगे कि भोजपुरी के जिस गाने को इतना ट्रोल किया जाता है आखिर उसे कितने व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने के सिंगर चंदन चंचल हैं. इस गाने ने रिलीज होते ही चंदन चंचल को रातों-रात भोजपुरी का एक चर्चित चेहरा बना दिया.









