लेटेस्ट न्यूज़

सपा नेता सम्राट मालिक ने मेरठ में कहां सिलवाया था ब्लैक कोट जिसे अखिलेश यादव ने किया पसंद?

उस्मान चौधरी

संसद के बाहर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को पसंद आया मेरठ के नेता सम्राट मलिक का काला कोट. अखिलेश ने पूछा- 'कहां से सिलवाया? मेरे लिए भी ऐसा ही लाओ.' जानें कौन हैं सम्राट मलिक और कहां तैयार हुआ है यह खास कोट.

ADVERTISEMENT

Photo: Samrat Malik
Photo: Samrat Malik
social share

UP News: मेरठ के जिला पंचायत सदस्य और समाजवादी पार्टी (सपा) नेता सम्राट मलिक इन दिनों सुर्खियों में हैं. वजह है सोशल मीडिया पर उनका एक वायरल वीडियो. इस वीडियो में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सम्राट मालिक के काले कोट की तारीफ करते और उसे सिलने वाले दर्जी के बारे में पूछते नजर आ रहे हैं. इस घटना ने सम्राट मलिक को चर्चा में ला दिया है. इस बीच यूपी Tak ने सम्राट मालिक से खास बातचीत की है. उन्होंने संसद भवन परिसर का वो पूरा किस्सा सुनाया है जिसमें अखिलेश यादव ने सम्राट मालिक के कोट की तारीफ की थी.

यह भी पढ़ें...