लेटेस्ट न्यूज़

एक अंजान कॉल से हुई शुरुआत अतरंग वीडियो तक पहुंची... मेरठ के व्यापारी अरुण को अमरीन ने यूं सताया

उस्मान चौधरी

Meerut Crime: मेरठ में कपड़ा व्यापारी अरुण संग बड़ा कांड हुआ है. अमरीन नाम की एक लड़की ने अरुण के जीवन में जो आतंक मचाया उसकी कहानी डरावनी है. पुलिस ने अमरीन, उसकी मां और दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENT

Meerut Crime News
Meerut Crime News
social share
google news

Meerut Crime: एक अनजानी रात को मेरठ के कपड़ा व्यापारी अरुण के मोबाइल पर घंटी बजती है. दूसरी तरफ कॉल पर एक लड़की की आवाज आती है. लड़की अरुण को अपना नाम अमरीन बताती है. दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत का सिलसिला शुरू हो जाता है. अब तक अरुण को अंदाजा भी नहीं था कि ये महज बातें नहीं बल्कि एक ट्रैप है. दलदल है. धीरे-धीरे अमरीन अरुण को अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसा लेती है. अरुण और अमीरन अब वीडियो कॉल पर बात करने लग गए थे.  

वीडियो कॉल पर अमरीन ने अरुण के सामने अपनी अदाओं का जादू बिखेरना शुरू कर दिया था. अमरीन का असली चेहरा अरुण अब तक नहीं पहचान पाया था. इस बीच वीडियो कॉल पर अपने और अरुण के बीच के अतरंग पल अमरीन रिकॉर्ड कर लेती है. वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद शुरू होता है असली खेल. 

'पांच लाख रुपये का इंतजाम कर लो'

अतरंग पल वाले वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग दिखा अमरीन एक दिन अरुण से कहती है, "अगर अपनी इज्जत की परवाह है तो पांच लाख रुपये का इंतजाम कर लो. वरना ये वीडियो..."

यह भी पढ़ें...

बदनामी के डर दे उड़ गई थी अरुण की नींद

वसूली और बदनामी के डर से अरुण की रातों की नींद उड़ गई. समाज में अपनी इज्जत बचाने के लिए अरुण ने पैसे देने शुरू कर दिए. फिर एक दिन अमरीन ने अरुण को अपने घर बुलाया. वहां अमरीन अकेले नहीं थी. अमरीन के साथ उसकी मां और दो अन्य आदमी थे.  कमरे का दरवाजा बंद हुआ. अरुण को यहां डराया और धमकाया गया. अरुण से बोला गया कि अगर उसने डिमांड पूरी नहीं कीं तो उसे बर्बाद कर दिया जाएगा. करीब 1 लाख 7 हजार रुपये और सोने की चेन मिलने के बाद भी जब अमरीन और उसके साथियों का पेट नहीं भरा तब अरुण ने बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया. 

अरुण ने मेरठ की लिसाड़ी गेट पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने अरुण की शिकायत की जांच की. जांच में आरोप सही पाए गए. इसके बाद पुलिस ने अमरीन, शमीना, आफताब और अतीक को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने इस केस के बारे में ये सब बताया

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम में बताया कि 'लिसाड़ी गेट पुलिस को एक कपड़ा व्यापारी की तहरीर मिली. व्यापारी द्वारा एक महिला के ऊपर हनी ट्रैप कर उनसे पैसे वसूलने का आरोप लगाया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल की. तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया. जांच में पाया गया कि जो भी आरोप लगाए गए थे वह सच थे.'

उन्होंने आगे बताया,  'जानकारी करने पर पता चला कि जो कपड़ा व्यापारी थे उनका अमरीन नाम की महिला से संपर्क हुआ. वह इन्हें वीडियो कॉल करती थी. वीडियो कॉल करते वक्त इनका वीडियो बना लिया गया. उनसे पैसे और आभूषण वसूले गए. कुछ दिन पहले व्यापारी को ब्लैकमेल करके अपने घर बुलाया था और पैसे वसूले गए. इसमें जो मुख्य आरोपी महिला है उसे गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उसकी मां और दो अन्य लोग भी गिरफ्तार किए गए हैं.'

यहां देखें एसपी सिटी ने क्या कहा?

ये भी पढ़ें: गलत तरीके के पॉर्न वीडियो बेच रहा है मेरठ का अमित जैन? पुलिस जब इसके अड्रेस पर पहुंची तो ये पता चला

    follow whatsapp