हापुड़ में हाईवे पर हॉरर शो! कार में जा रहे इस परिवार पर गुंडों ने किया हमला, अंदर मच गई चीख पुकार
हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में मेरठ रोड पर स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने दंपत्ति की गाड़ी पर हमला करते हुए उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले. इस दौरान कार में दंपत्ति के अलावा उनके बच्चे भी थे जो जोर जोर से चिल्लाने लगे जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT

यूपी के हापुड़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बीती रात मुरादाबाद से मेरठ जा रहे एक कार सवार दंपत्ति की गाड़ी पर कुछ अंजान दंबगों ने अचानक हमला कर दिया. स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने दंपत्ति की गाड़ी पर हमला करते हुए उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले. इस दौरान कार में दंपत्ति के अलावा उनके बच्चे भी थे जो जोर जोर से चिल्लाने लगे. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्कॉर्पियो सवार दबंगों की बदमाशी देखी जा सकती है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है.
14 दिसंबर की रात गाड़ी के अंदर जब मची चीख-पुकार
यह घटना 14 दिसंबर की रात लगभग 8 बजे हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में मेरठ रोड की बताई जा रही है. कार सवार दंपति के साथ ये घटना उस वक्त हुई जब वह मुरादाबाद से मेरठ जा रहा था. इस दौरान इनकी गाड़ी मेरठ रोड पर जाम में फंस गई. तभी पीछे से आई दूसरी स्कॉर्पियो कार में सवार दबंगों ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया. जब दंपति ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने गुस्से में आकर उनकी कार पर हमला करते हुए शीशे को तोड़ दिया. इस हमले से महिला और बच्चे बुरी तरह सहम गए और चीखने-चिल्लाने लगे. इस घटना के दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार सवार दंपत्ति अपनी जान बचाते हुए कार को आगे भगा रहे हैं. बकि गुंडे कार के पीछे भागते हुए नजर आ रहे हैं .
वायरल वीडियो में क्या दिखा
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दंपति अपनी जान बचाते हुए कार को आगे भगा रहे हैं, जबकि गुंडे कार के पीछे भागते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि कार में तोड़फोड़ करने के बाद आरोपी दबंग मौके से फरार हो गए. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है. गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और वायरल वीडियो तथा टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दबंगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं.
यह भी पढ़ें...











