सहारनपुर के सब इंस्पेक्टर अमित प्रसाद 5 हजार के चक्कर में ऐसा फंसे, अब काफी पछताना पड़ेगा
UP News: सहारनपुर में तैनात दारोगा अमित प्रसाद को लेकर एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल दारोगा 5 हजार के लालच में फंस गए और उनकी वीडियो बन गई.
ADVERTISEMENT

Saharanpur news
UP News: सहारनपुर कोतवाली मंडी थाना क्षेत्र कंबोह कटहरा पुलिस चौकी के प्रभारी और सब इंस्पेक्टर अमित प्रसाद पढ़ाई लिखाई और मेहनत करके, इस पद पर तैनात हुए थे. मगर सिर्फ 5 हजार के चक्कर में वह अब काफी बुरा फंस गए हैं. 5 हजार के लालच के चक्कर में सब इंस्पेक्टर अमित प्रसाद ने वो कर दिया, जिसके बाद अब उन्हें पछताना पड़ रहा है.









