पति के अफेयर से तंग आ गई थी वो... बिजनौर की महिला सरपंच राहिल परवीन ने ऐसे दी जान, सन्न रह जाएंगे आप
बिजनौर में पति की बेवफाई से आहत होकर महिला सरपंच राहिल परवीन ने आत्महत्या कर ली. आरोप है कि राहिल अपने पति इशरत अली के अफेयर की वजह से मानसिक रूप से बेहद परेशान थी.
ADVERTISEMENT

Rahil Parveen
उत्तर प्रदेश के बिजनौर की एक दर्दनाक खबर सामने आई है. आरोप है कि यहां राहिल परवीन नाम की एक महिला सरपंच अपने पति इशरत अली के अफेयर से इस कदर परेशान हो गई कि उसने अपनी जान दे दी. मृतिका राहिल परवीन के परिजनों का कहना है कि वह लंबे समय से अपने पति से मिन्नतें कर रही थी कि अफेयर को खत्म कर शादीशुदा जिंदगी पर ध्यान दे. लेकिन जब उसके लाख समझाने पर भी पति ने उसकी नहीं सुनी हो तो उसने अपनी जान दे दी. फिलहाल मृतिका के परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति इशरत को गिरफ्तार कर लिया है.









