लेटेस्ट न्यूज़

शदी तय होते ही सोशल मीडिया वाली गर्लफ्रेंड ने मारी एंट्री, ऐसी क्या बात हुई कि सिपाही बालकिशन ने ले ली अपनी जान

अंकित मिश्रा

Lucknow Crime News: लखनऊ के आलमबाग थाने में तैनात सिपाही बालकिशन ने फेसबुक फ्रेंड प्रिया रंजन की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या कर ली. मृतक के भाई ने प्रिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

ADVERTISEMENT

Constable Balkishan
Constable Balkishan
social share

Lucknow Crime News: लखनऊ के आलमबाग थाने में तैनात सिपाही बालकिशन के घर में खुशियों की तैयारी चल रही थी. 19 फरवरी 2026 को सिपाही के सिर पर सेहरा सजने वाला था. लेकिन तकदीर को कुछ और ही मंजूर था. 2019 बैच का यह सिपाही जिंदगी की जंग में एक युवती के बिछाए जाल में हार गया. उसने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. सिपाही बालकिशन के आत्महत्या की पूरी कहानी अब शीशे की तरफ साफ है. कैसे सिपाही बालकिशन युवती के प्यार में फंसा और उसने खुद क्यों जान दी, इसकी दास्तान दर्दनाक है.

यह भी पढ़ें...