संभल की रूबी ने पति को मारा और ग्राइंडर से काटी लाश, अलग-अलग पॉलिथीन में टुकड़े रखे, बैग में मिला था धड़
Sambhal Crime News: संभल में मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी दरिंदगी! पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पति को ग्राइंडर से काटा, टुकड़ों को बैग में भरकर फेंका और खुद दर्ज कराई गुमशुदगी.
ADVERTISEMENT

Sambhal Crime News: संभल जिले के चंदौसी में सात दिन पहले एक बैग संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला. बैग में एक लाश का सिर्फ धड़ था, सिर और पैर गायब थे. ये आधी लाश किसकी थी, दावा है कि इस बात की जानकारी मिल गई है. पहले आपको ये बताते हैं कि पुलिस ने इस मामले में किसे पकड़ा है. मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके आशिक को हिरासत में लिया है. बैग में मिले शव की कहानी भी मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी निकली है. यहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक महीने पहले पति के ग्राइंडर से काटकर टुकड़े किए थे. फिर आधी लाश को बैग में बंद करके चंदौसी के पतरौआ में डाल दिया था. जबकि मृतक के सिर और पैर के हिस्सों को बैग में बंद करके दूसरे इलाके में फेंका गया था. हद तो तब पार हुई जब पति के टुकड़े करके कातिल पत्नी ने खुद ही थाने पहुंच कर पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. अपने पति की हत्या करने वाली संभल की रूबी और उसका आशिक गौरव इस वक्त संभल पुलिस की हिरासत में है.









