लेटेस्ट न्यूज़

15 सेकेंड में हरियाणा की पूनम ने बाराबंकी के इस बडे़ पहलवान को जब उठाकर पटका, देखने वाले भी रह गए दंग

नाहिद अंसारी

हमीरपुर जिले के चंडौत गांव में मेले के अवसर पर दो दिवसीय भव्य दंगल का आयोजन किया गया था. इस दंगल में हरियाणा की रहने वाली पूनम ने बाराबंकी के पहलवान को 15 सेकेंड में उठाकर पटक दिया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENT

Lakhimpur Viral Video
Lakhimpur Viral Video
social share

15 सेकंड, एक दांव और चारों खाने चित... ये वायरल वीडियो देख आपको भी दंगल फिल्म गीता और बबीता की याद आ जाएगी. सोशल मीडिया पर लखीमपुर जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक महिला और पुरुष पहलवान दंगल खेलते नजर आ रहे हैं. लेकिन ये दंगल शुरू होते ही खत्न हो जाता है. महिला पहलवान पूनम सिर्फ 15 सेकेंड के भीतर ही पुरुष पहलवान राजेश को उठाकर पटक देती हैं महिला पहलवान पूनम हरियाणा की रहने वाली हैं वहीं पुरुष पहलवान राजेश बाराबंकी जिले के रहने वाले हैं. पूनम और राजेश हमीरपुर के एक गांव में दंगल में शामिल हुए थे. इस दौरान दोनों के बीच मुकाबला शुरू हुआ तो लोगों का ये मुकाबला एक तरफा लगा. हर किसी को लग रहा था मानों राजेश पूनम पर भारी पड़ेंगे. लेकिन पूनम के एक दांव ने राजेश को चित कर दिया. फिलहाल इस वायरल वीडियो को देख हर कोई पूनम की तारीफ कर रहा है. वहीं ग्रामीणों में भी दंगल का ये मुकाबला चर्चा में बना हुआ है.

यह भी पढ़ें...