लेटेस्ट न्यूज़

यूपी के रिवर ड्रोन सर्वे मॉडल को अपनाएगा पूरा देश, लखनऊ से लेकर कानपुर तक किया गया ये काम बना मिसाल

यूपी तक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का 'रिवर ड्रोन सर्वे मॉडल' अब पूरे देश के लिए मिसाल बन गया है. नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए यूपी सरकार द्वारा अपनाई गई इस हाई-टेक ड्रोन तकनीक की सफलता को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसे देशभर में लागू करने का निर्णय लिया है.

ADVERTISEMENT

CM Yogi
CM Yogi
social share

उत्तर प्रदेश में नदियों को प्रदूषण मुक्त करने और उनके संरक्षण की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किए गए अभूतपूर्व प्रयोग अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं. यूपी के 'रिवर ड्रोन सर्वे मॉडल' की सफलता को देखते हुए केंद्र सरकार ने अब इसे पूरे देश में लागू करने का बड़ा फैसला लिया है. तकनीक और पर्यावरण संरक्षण के इस मेल ने उत्तर प्रदेश को नदी पुनरुद्धार के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बना दिया है. 150 किलोमीटर का हाई-टेक सर्वे पूरानदियों के सटीक मानचित्रण और प्रदूषण के स्रोतों का पता लगाने के लिए उत्तर प्रदेश ने पहली बार हाई-टेक ड्रोन तकनीक का सहारा लिया है.

यह भी पढ़ें...