उन्नाव के 26 साल के अनुराग द्विवेदी के ठिकानों से क्या-क्या मिला ED ने खुद सब बता दिया, आपका चौंकना तय है!
UP News: ED ने यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के खिलाफ सट्टेबाजी मामले में बड़ी कार्रवाई की है. दुबई में रियल एस्टेट निवेश का खुलासा, लेम्बोर्गिनी जब्त और 23.7 करोड़ की संपत्ति कुर्क हुई है. अनुराग भारत छोड़कर दुबई भाग गया है.
ADVERTISEMENT

Photo: Anurag Dwivedi
UP News: महज 26 साल की उम्र में बैटिंग ऐप्स और टेलीग्राम चैनल्स के जरिए ऑनलइन क्रिकेट प्रिडिक्शन कर बेपनाह दौलत कमाने वाला उन्नाव का अनुराग द्विवेदी अब फरार है. ED का शिकंजा उसपर कस चुका है. ED के कोलकाता कार्यालय द्वारा की गई अनुराग के ठिकानों पर छापेमारी ने पर हलचल मचा दी है. यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी से जुड़े उन्नाव, लखनऊ और दिल्ली के कई ठिकानों पर ED की टीमों ने एक साथ दबिश दी थी, जिसमें अवैध कमाई के कई सबूत हाथ लगे हैं.









