आयुष यादव हत्याकांड के आरोपी रॉबिन सिंह के घर जब अचानक पहुंचा बुलडोजर पर नहीं टूटा मकान, इस बात पर फंसा पेंच
रॉबिन सिंह के सरेंडर करने के ठीक एक दिन बाद रविवार शाम को मऊ के मधुबनपुर इलाके में पुलिस बल और बुलडोजर के पहुंचने से गांव में सन्नाटा पसर गया. लेकिन बुलडोजर की कार्रवाई हुई नहीं जिसे लेकर अब तरह तरह के सवाल किए जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT

bulldozer in front of robin singh home
बलिया के उभांव थाना क्षेत्र बेल्थरारोड में हुए चर्चित आयुष यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक रॉबिन सिंह ने सरेंडर कर दिया है. रॉबिन सिंह के सरेंडर करने की खबर ने राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में हलचल तेज कर दी है. एक तरफ जहां लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर रॉबिन सिंह का एनकाउंटर क्यों नहीं किया गया.वहीं दूसरी ओर रॉबिन सिंह के घर अचानक बुलडोजर पहुंचने को लेकर हड़कंप मच गया. लेकिन बड़ी दिलचस्प बात यह रही कि घंटों यहां बुलडोजर सिर्फ खड़े रहे और कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में लोग अब सवाल कर रहे हैं कि आखिर बुलडोजर आकर क्यों खड़े हुए थे और कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई.









