बैंक ऑफ इंडिया में क्रेडिट ऑफिसर के 540 पदों पर बंपर भर्ती शुरु,1.20 लाख तक है मंथली सैलरी
बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट ऑफिसर के 540 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन चलेगी.
ADVERTISEMENT

नए साल में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में क्रेडिट ऑफिसर के पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत कुल 540 पद भरे जाएंगे और आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 5 जनवरी 2026 तक चलेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.bank.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है. आपको बता दें कि यह भर्ती GBO स्ट्रीम के लिए है, जिसमें उम्मीदवारों का चयन मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-II (MMGS-II), मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-III (MMGS-III) और सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-IV (SMG-IV) के लिए किया जाएगा.









