3 सगी बहनों ने शादी कर पैसे लेने के लिए खेल रचा और फायदा भी उठा लिया, लेकिन आखिर में यूं पकड़ी गईं
Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक हैरतअंगेज मामले सामने आया है. बता दें कि यहां टांडा पुलिस ने तीन सगी बहनों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था.
ADVERTISEMENT

Rampur News
Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक हैरतअंगेज मामले सामने आया है. बता दें कि यहां टांडा पुलिस ने तीन सगी बहनों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था. टांडा क्षेत्र की तीन सगी बहन भी इस विवाह कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी की टांडा क्षेत्र की तीन बहनों ने धोखाधड़ी कर अपना गलत नाम, पता और कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर इस कार्यक्रम का लाभ हासिल करने की कोशिश का. पुलिस ने तथ्य सही पाए जाने पर तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.









