रायबरेली में अनोखी शादी, हेलीकॉप्टर से दुल्हनिया ले उड़ा दूल्हा, सेल्फी लेने की मची होड़

शैलेंद्र प्रताप सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कहते हैं सपनों और शौक के आगे कुछ नहीं होता है. इंसान हमेशा चाहता है कि वह अपने सपनों और शौक को पूरा करें. वहीं अपनी शादी में भी लोग अपने सारे सपने पूरे करना चाहते हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक दुल्हन की विदाई खासा चर्चा का विषय बन गई है. इस विदाई के बारे में जिसको भी पता चला वो पहले से समय निकाल कर इस खास विदाई को देखने पहुंच गया. इस खास विदाई में दूल्हे राजा की हेलीकॉप्टर से एंट्री किसी फिल्मी हीरो की एंट्री से कम नहीं थी.

बता दें कि रायबरेली में रिटायर्ड कर्मचारी के व्यवसायी बेटा शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेकर गांव पहुंचा तो स्वागत के लिए लोग उमड़ पड़े. क्या परिजन, नाते-रिश्तेदार और ग्रामीण दूल्हा-दुल्हन की एक झलक पाने को लेकर बेताब दिखे.

बता दें कि मऊ निवासी नरेश प्रताप सिंह की पुत्री लक्ष्मी सिंह का विवाह रायबरेली जिले के रहने वाले बिजनेसमैन राम लखन सिंह राठौर के पुत्र अभिषेक सिंह राठौर के साथ तय हुआ था. 9 फरवरी को वैवाहिक अनुष्ठान के पश्चात 10 फरवरी को विदाई समारोह का कार्यक्रम था. विदाई के लिए दूल्हे राजा हेलीकॉप्टर से दुल्हन विदा कराने पहुंचे तो वहां लोगों का मजमा लग गया. दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराने की चर्चा का पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. दूल्हा अभिषेक सिंह राठौड़ ने बताया कि हेलीकॉप्टर से दुल्हन विदा कराने की उनकी इच्छा थी, इसलिए वह हेलीकॉप्टर लेकर दुल्हन के दरवाजे पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दुल्हन विदा कराने आई दूल्हे की बहन ने बताया कि हम अपने भाई की शादी धूमधाम से करना चाहते थे. हेलीकॉप्टर से दुल्हन विदा कराने की पूरी प्लानिंग पहले से ही थी. खासकर हेलीकॉप्टर को लेकर लोगों में अधिक कौतूहल दिखा. बता दे कि डालमऊ क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से दुल्हन विदा कराने का यह पहला मामला था. हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई देखने के लिए क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए. लोगों ने हेलीकॉप्टर के साथ मोबाइल से सेल्फी भी ली.

वैलेंटाइन वीक में चढ़ा इश्क का भूत, घर में अकेली प्रेमिका को चॉकलेट देने गया प्रेमी फिर…

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT