लेटेस्ट न्यूज़

प्रयागराज के बड़े मिठाई कारोबारी के बेटे ने 7 लोगों पर चढ़ा दी जैगुआर कार, कौन है रचित मध्यान?

पंकज श्रीवास्तव

धूमनगंज के राजरूपुर में तेज रफ्तार जैगुआर कार ने 7 लोगों को कुचल दिया जिसमें 60 साल के एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. यह जैगुआर कार शहर के एक नामी कारोबारी के बेटे रचित मध्यान की है.

ADVERTISEMENT

Rachit Madhyan
Rachit Madhyan
social share
google news

धूमनगंज के राजरूपुर में तेज रफ्तार जैगुआर कार ने 7 लोगों को कुचल दिया जिसमें 60 साल के एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. यह जैगुआर कार शहर के एक नामी कारोबारी के बेटे रचित मध्यान की है. रचित मध्यान एक मशहूर डॉक्टर का दामाद भी है. फिलहाल धूमनगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआरदर्ज कर ली है.

क्या है मामला

दीपावली के मौके पर धूमनगंज के राजरूपुर इलाके में कुछ लोग सड़क किनारे खरीदारी कर रहे थे.इस दौरान रचित मध्यान ने तेज रफ्तार जैगुआर कार दीपावली की खरीदारी कर रहे लोगों पर चढ़ा दी. इसमें 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे. वहीं 60 साल के एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान कार चालक रचित भी बुरी तरह घायल हो गया है. इसके अलावा दो कार, तीन मोटरसाइकिल छतिग्रस्त हो गई थीं. 

कौन है रचित मध्यान?

जैगुआर कार चालक रचित मध्यान के पिता और चाचा शहर की एक मशहूर स्वीट्स हाउस चलते हैं और बड़े कारोबारी हैं. रचित मध्यान का घर खुलदाबाद थाना इलाके में है. सामने आई जानकारी के मुताबिक, रचित शहर के मशहूर बड़े डॉक्टर का दामाद है. रचित ने एलएलबी की पढ़ाई की है और वह क्रिकेट भी खेलता है. यह हादसा उस दौरान हुआ जब रचित मैच खेलकर वापस घर लौट रहा था. तभी उसकी जैगुआर कार ने अनियंत्रित होकर बाजार में खरीदारी कर रहे लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में रचित भी पूरी तरह से घायल हो गया था. पुलिस ने रचित को भीड़ से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया था. लेकिन अब उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

वहीं परिवार वालों की तहरीर मिलने के बाद धूमनगंज पुलिस ने आरोपी रचित मध्यान के नाम एफआईआर दर्ज कर दी है. डीसीपी नगर मनीष संडिल्य के मुताबिक मौके पर मिले गाड़ी नंबर के आधार पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया था. लेकिन अब नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है.फिलहाल इस हादसे ने कई परिवारों की दिवाली खराब कर दी है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से रही होगी.

ये भी पढ़ें: नहीं मिला बोनस तो कर्मचारियों ने खोला गेट... आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हजारों गाड़ियां बिना टोल टैक्स दिए निकलीं

 

    follow whatsapp