लेटेस्ट न्यूज़

मक्का मदीना में प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ मांगने वाले सूफियान ने धमकी के बाद डिलीट किया वीडियो? खुद बताई ये वजह

पंकज श्रीवास्तव

वृंदावन के मशहूर कथावाचक प्रेमानंद महाराज की सेहत के लिए प्रयागराज के रहने वाले सूफियान इलाहाबादी ने मक्का मदीना में दुआ मांगी थी.लेकिन अब उन्होंने वीडियो डिलीट कर दिया है और इसके पीछे की वजह भी बताई है.

ADVERTISEMENT

A Muslim youth from Medina prayed for Premanand Maharaj
A Muslim youth from Medina prayed for Premanand Maharaj
social share
google news

वृंदावन के मशहूर कथावाचक प्रेमानंद महाराज की सेहत के लिए प्रयागराज के रहने वाले सूफियान इलाहाबादी ने मक्का मदीना में दुआ मांगी थी. इस दौरान का वीडियो भी सूफियान इलाहाबादी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने ये भी कहा था कि प्रेमानंद हिन्दुस्तान के सबसे अच्छे इंसान हैं. हालांकि बाद में उन्होंने ये वीडियो डिलीट कर दिया. इस बीच उन्हें धमकी मिलने की खबर सामने आने लगी थी. हालांकि सूफियान इलाहाबादी ने अपने वीडियो को डिलीट करने के पीछ की असली वजह खुद बता दी है. खबर में जानिए वीडियो डिलीट करने के पीछ की क्या वजह बताई है.

सुफियान इलाहाबादी ने क्यों डिलीट किया वीडियो

मक्का मदीना में प्रेमानंद महाराज को लेकर बनाए गए वीडियो को डिलीट करने पर सूफियान इलाहाबादी ने कहा कि उन्होंने सिर्फ वो वीडियो डिलीट किया है जिसमें वह प्रेमानंद महाराज के स्वस्थ होने की बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें वीडियो डिलीट करने को लेकर कोई धमकी नहीं मिली है.

क्या है पूरा मामला

प्रयागराज के रहने वाले सूफियान इलाहाबादी प्रयागराज के शाहगंज थाना क्षेत्र के नखास कोना इलाके के रहने वाले हैं. वह हाल ही में उमरा करने के लिए मदीना गए थे. मदीना में जाकर सूफियान इलाहाबादी ने एक 20 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसके बैकग्राउंड में मदीना की मस्जिद दिखाई दे रही है.  वीडियो में सूफियान अपने मोबाइल में प्रेमानंद महाराज की तस्वीर दिखाते हुए कह रहे हैं कि 'ये हमारे प्रेमानंद महाराज जी हैं हिंदुस्तान के बहुत अच्छे इंसान हैं. मुझे मालूम चला कि इनकी तबीयत ठीक नहीं है. मैं यहां से दुआ करता हूं कि ये जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.'

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: सपा ने मुस्कान मिश्रा को सभी पदों से हटाया, कौन हैं ये और क्यों लिया गया इनपर एक्शन?

 

    follow whatsapp