प्रयागराज महाकुंभ में मेरठ के शिवांशु भारद्वाज ने लगाया लोगों को 18 लाख का चूना, पकड़ा गया तो गजब कहानी पता चली
UP News: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान मेरठ का शिवांशु भारद्वाज गजब कांड कर रहा था. अब वह पुलिस की पकड़ में आया है.
ADVERTISEMENT

UP News: साल 2025 महाकुंभ में फर्जी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन टेंट और कॉटेज बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को साइबर पुलिस में अरेस्ट कर लिया है. बता दें कि इस ठग ने करीब 18 लाख 90,000 रुपये की ऑनलाइन ठगी की थी. आरोपी का नाम शिवांशु भारद्वाज है. इसे यूपी के मेरठ से गिरफ्तार किया गया है. दरअसल महाकुंभ में लाखों की संख्या में लोग प्रयागराज पहुंचे थे. आरोपी शिवांशु इस दौरान फर्जी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन टेंट और कॉटेज की बुकिंग करवाता था और लोगों से इसके लिए काफी पैसा लेता था.
पुलिस ने घर से दबोचा
मिली जानकारी के मुताबिक, साइबर थाने की पुलिस ने आरोपी शिवांशु भारद्वाज को सोमवार को मेरठ के उसके घर से दबिश देकर पकड़ा है. आपको बता दें शिवांशु के ऊपर फर्जी वेबसाइट बनाकर कॉटेज टेंट होटल बुकिंग के नाम पर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से 18 लाख 90 हजार रुपए की ठगी करने का आरोप लगा है. महाकुंभ के दौरान यूपी पुलिस के सामने ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आए थे. तभी से पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी.
यह भी पढ़ें...
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर साइबर क्राइम के नोडल अधिकारी डीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया, 2025 महाकुंभ लगने से पहले और लगने के दौरान आरोपी श्रद्धालुओं से टेंट कॉटेज होटल बुकिंग के नाम पर ठगी करता था. इसको लेकर ऑनलाइन शिकायत भी सामने आई थी. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह ठहरने की अच्छी व्यवस्था के साथ-साथ स्नान और दर्शन का भी प्रलोभन लोगों को देता था.