लेटेस्ट न्यूज़

मक्का मदीना में प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ मांगने वाले सूफियान इलाहाबादी कौन हैं?

पंकज श्रीवास्तव

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज इन दिनों काफी बीमार चल रहे हैं. ऐसे में उन्हें मानने वाले लोग उनके लिए दुआ मांग रहे हैं. इस बीच प्रयागराज के रहने वाले सूफियान इलाहाबादी नाम के एक युवक ने भी मदीना में प्रेमानंद महाराज के ठीक होने की दुआ मांगी है.

ADVERTISEMENT

A Muslim youth from Medina prayed for Premanand Maharaj
A Muslim youth from Medina prayed for Premanand Maharaj
social share
google news

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज इन दिनों काफी बीमार चल रहे हैं. ऐसे में उन्हें मानने वाले लोग उनके लिए दुआ मांग रहे हैं. इस बीच प्रयागराज के रहने वाले सूफियान इलाहाबादी नाम के एक युवक ने भी मक्का मदीना में प्रेमानंद महाराज के ठीक होने की दुआ मांगी है. इस दौरान का वीडियो बनाकर भी सूफियान इलाहाबादी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह दोनों धर्मों के प्रति सम्मान दिखाते हुए ये कह रहे हैं कि प्रेमानंद महाराज हिंदुस्तान के बहुत अच्छे इंसान हैं.

मदीना में मांगी प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ

प्रयागराज के रहने वाले सूफियान इलाहाबादी प्रयागराज के शाहगंज थाना क्षेत्र के नखास कोना इलाके के रहने वाले हैं. वह हाल ही में उमरा करने के लिए मदीना गए थे. मदीना में जाकर सूफियान इलाहाबादी ने एक 20 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसके बैकग्राउंड में मदीना की मस्जिद दिखाई दे रही है.  वीडियो में सूफियान अपने मोबाइल में प्रेमानंद महाराज की तस्वीर दिखाते हुए कह रहे हैं कि 'ये हमारे प्रेमानंद महाराज जी हैं हिंदुस्तान के बहुत अच्छे इंसान हैं. मुझे मालूम चला कि इनकी तबीयत ठीक नहीं है. मैं यहां से दुआ करता हूं कि ये जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.'

वीडियो हो रहा वायरल

सूफियान ने कहा कि वह उस प्रयागराज से हैं जो गंगा-जमुना तहजीब की मिसाल पेश करता है. उन्होंने आगे कहा कि 'हम मदीना शहर से एक हिन्दू भाई के लिए दुआ करते हैं. न हिन्दू न मुसलमान, केवल नेक इंसान होना चाहिए.' उन्होंने अल्लाह से प्रेमानंद महाराज को सेहत और तंदुरुस्ती अता करने की दुआ की. फिलहाल सूफियान इलाहाबादी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

किडनी की समस्या से जूझ रहे प्रेमानंद महाराज

प्रेमानंद महाराज कि दोनों किडनी खराब हैं जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रेमानंद महाराज किडनी से जुड़े एक गंभीर रोग से परेशान हैं जिसे मेडिकल की भाषा में पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज कहा जाता है.पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज एक जेनेटिक रोग है, जिसका कारण जीन में म्यूटेशन होता है. गंभीर स्थिति में इस रोग से पीड़ित व्यक्ति की किडनी ट्रांसप्लांट की नौबत भी आ जाती है. फिलहाल प्रेमानंद महाराज डायलिसिस पर चल रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद वह कथा करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में गुलाबी सर्दी का दौर हुआ शुरू... 14 अक्टूबर को इन 10 जिलों में मौसम रहेगा ठंडा

 

    follow whatsapp