UP निकाय चुनाव: संभल में बुर्कानशी 60 महिलाएं कर रही थीं ये फ्रॉड, आप भी जानिए इनका सच!

अभिनव माथुर

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Nagar Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है. इस दौरान प्रदेश के कई जिलों से भर्जी मतदान की कोशिश में पुलिस ने महिलाओं और पुरुषों को पकड़ा है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के संभल में भी पुलिस ने चुनाव के दौरान भारी संख्या में फर्जी वोटिंग करने के आरोप में दर्जनों महिलाओं और पुरुषों को गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, फर्जी वोटिंग करने के आरोप में पुलिस ने संभल जिले में 130 वोटरों को गिरफ्तार किया है. ध्यान देने वाली बात यह भी है कि इन 130 लोगों में से 60 महिलाएं भी हैं, जिनको पुलिस ने फर्जी वोटिंग के दौरान पकड़ा है.

बुर्के पहनकर फर्जी मतदान करते पकड़ी गईं थी महिलाएं

आपको यह भी बता दें कि बीते दिन वोटिंग के दौरान पुलिस ने बुर्का पहनकर फर्जी वोटिंग करने के आरोप में 4 महिलाओं को पकड़ा था. आरोप है कि ये महिलाएं बुर्के की आड़ में फर्जी मतजान करने पहुंची थी. इनके पास से पुलिस को फर्जी वोटर कार्ड और फर्जी आधार कार्ड मिले थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: बुर्के में महिलाएं कर रही फर्जी वोटिंग? मंत्री ने लगाए आरोप, प्रयागराज-संभल में ये दिखा

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने फर्जी वोटिंग करते पाए गए सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 419 और 420 के तहत केस दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार की गई 60 महिलाओं के पास से ही ज्यादातर फर्जी वोटर और आईडी कार्ड बरामद किए गए हैं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT