आप अपने पर मत लो, हमने साथ किया... गाजियाबाद के मकानमालकिन हत्याकांड में पति को बचा रही पत्नी आकृति!
UP News: गाजियाबाद में किराएदारों ने मकान मालकिन दीपशिखा शर्मा की हत्या कर लाश को लाल सूटकेस में भरा. कैमरे के सामने दोनों जुर्म कबूलते हुआ बोला- हमने साथ मिलकर गला घोंटा. जानें किराये के विवाद से शुरू हुई इस खौफनाक हत्या की पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: मारा कैसे आपने? जवाब में अजय गुप्ता ने कहा कि 'मैंने गला घोंटा चुन्नी से.' साथ में खड़ी अजय की पत्नी आकृति ने कहा कि 'हां गला घोंटा चुन्नी से.' फिर अजय ने कहा 'मैं एक्सेप्ट करता हूं ये मैंने किया है.' अजय की यही बात सुनकर आकृति अपने पति को टोकती है. उसने फिर कहा 'नहीं आप अपने पर मत लो, हमने साथ किया है.' ये वही गाजियाबाद के अजय और आकृति हैं जिनपर अपनी मकान मालकिन दीपशिखा शर्मा की हत्या कर बॉडी को लाल सूटकेस में भरने का आरोप है. दोनों ने ये सारी बातें कैमरे के सामने आकर कही हैं. दोनों ने बताया कि दीपशिखा किराये के लिए उन्हें खाना नहीं खाने देती थी और घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी थी. इसी अपमान और दबाव से तंग आकर उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया.









