लेटेस्ट न्यूज़

MBA पास अभिषेक श्रीवास्तव ने मरने से पहले रूम में चिपकाई पड़ोसन सोनल की तस्वीर... फिर पूरे कांड में ये पता चला

अंचल श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव नाम के एक युवक ने ब्लैकमेलिंग और बदनामी से आहत होकर जान दी है. आरोप है कि अभिषेक की पड़ोसी सोनल ने कुछ फर्जी आरोप लगाकर उसे जेल भिजवा दिया था. इससे वह परेशान रह था. मौत से पहले अभिषेक ने अपने कमरे में कुछ तस्वीरें भी चिपका रखी थीं जिसने इस मामले में एक नया मोड़ ला दिया है.

ADVERTISEMENT

Abhishek Srivastava
Abhishek Srivastava
social share

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. MBA पास अभिषेक श्रीवास्तव नाम का एक युवक अपनी छोटी बहन के साथ एक कमरे में रहता था. अभिषेक के माता-पिता नहीं थे. लेकिन अब उसने अपनी बहन को अकेला छोड़कर जान दे दी. भाई की मौत के बाद बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. आरोप है कि अभिषेक बीते कुछ दिनों से परेशान रह रहा था. ऐसे में उसने खुद को कमरे में बंद करके जान दे दी. आरोप है कि अभिषेक श्रीवास्तव के घर के सामने रहने वाले उसके पड़ोसी सोनल सिंह और उसके पति ने फर्जी आरोप लगाकर उसे जेल भिजवा दिया था. जेल से छूटने के बाद अभिषेक ब्लैकमेलिंग और बेइजत्ती से परेशान रह रहा था. ऐसे में उसने खुद की जान दे दी. इस दौरान अभिषेक ने अपने कमरे में कुछ लोगो की फोटो और फोन के स्क्रीनशॉट निकालकर भी चिपका रखे थे जिसने इस मामले में नया मोड़ ला दिया है.

यह भी पढ़ें...