लेटेस्ट न्यूज़

बस्ती की DM कृतिका ज्योत्सना और SP अभिनंदन की इस दौड़ के खूब चर्चे! इसके पीछे की कहानी जान लीजिए

संतोष सिंह

UP News: बस्ती की जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना और बस्ती के एसपी अभिनंदन ने गजब की दौड़ लगाई. इसकी दौड़ की खूब चर्चा हो रही है. जानिए इस पूरे मामले की कहानी.

ADVERTISEMENT

Basti, Basti News, SP Abhinandan, DM Kritika Jyotsna, IAS officer Kritika Jyotsna, Yogi Adityanath, CM Yogi, UP News, बस्ती, बस्ती न्यूज, एसपी अभिनंदन, डीएम कृतिका ज्योत्सना, आईएएस अधिकारी कृतिका ज्योत्सना, योगी आदित्यनाथ, सीएम योगी, यूपी न्यूज
UP News
social share
google news

UP News: बस्ती जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना और बस्ती एसपी अभिनंदन प्रदेश के तेज तर्रार अधिकारी माने जाते हैं. इन दोनों अधिकारियों को जहां भी पोस्टिंग मिली, ये अपनी कार्यशैली से हमेशा चर्चाओं में रहे. फिलहाल दोनों बस्ती में तैनात हैं. अब डीएम कृतिका ज्योत्सना और एसपी अभिनंदन का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये दोनों अधिकारी दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें कि ये दोनों अधिकारी ऐसे ही नहीं दौड़ रहे हैं. ये दोनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वजह से दौड़ रहे हैं. दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दौरे पर बस्ती आ चुके थे. उनका हेलिकॉप्टर लैंड कर गया था. मुख्यमंत्री को वापस गौरखपुर भी जाना था. ऐसे में उन्हें कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए दोनों अधिकारियों ने दौड़ लगा दी. दोनों ने मुख्यमंत्री योगी के काफिले के आगे दौड़ लगाना शुरू कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

बस्ती में क्यों आए मुख्यमंत्री योगी?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती में नंदा बाबा की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होना के लिए आए थे. सीएम योगी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त की गई थी. मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर कृष्ण पांडेय स्कूल में लैंड हुआ था. पिछले कुछ समय से मुख्यमंत्री योगी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियां कर रहा था.

यह भी पढ़ें...

डीएम कृतिका ज्योत्सना के बारे में जानिए Who is IAS officer Kritika Jyotsna?

कृतिका ज्योत्सना साल 2013 बेच की आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 30वीं रैंक हासिल की थी. बता दें कि कृतिका ज्योत्सना हैदराबाद की रहने वाली हैं. मगर उनका संबंध उत्तर प्रदेश से भी रहा है. उनके पिता भारतीय वन सेवा में अधिकारी रहे हैं तो वहीं उनकी मां यूपी सरकार में अधिकारी रही हैं. ऐसे में कृतिका ज्योत्सना की पढ़ाई उत्तर प्रदेश में ही हुई है.

जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने शुरू में हैदराबाद से पढ़ाई की. इसके बाद उनकी पढ़ाई प्रयागराग में हुई. फिर वह आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज चली गईं. आपको बता दें कि कृतिका ज्योत्सना के बड़े भाई भी आईएएस अधिकारी हैं. साल 2014 में कृतिका ज्योत्सना ने यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी राहुल पांडेय से शादी कर ली, जिसके बाद उनका कैडर भी बदल गया और वह उत्तर प्रदेश में आ गईं.

आईपीएस अभिनंदन के बारे में जानिए Who is IPS officer SP Abhinandan?

आईपीएस अधिकारी अभिनंदन की गिनती भी यूपी केतेज तर्रार अधिकारीयों में की जाती है. अभिनंदन साल 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह बिहार के रहने वाले हैं. बता दें कि अभिनंदन मैकेनिकल इंजीनियरिंग रह चुके हैं. उन्होंने बीटेक किया था. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दिया था. जिसमें वह सफल भी हुए और वह आईपीएस बने.

    follow whatsapp