मां-बाप, पत्नी और बेटी को ईंट से कुचला और बाहर आकर नॉर्मल रहा…एटा का करन शाक्य पकड़ा गया तो क्राइम गाथा सामने आई
Etah Son Murdered His Family: कल एटा में एक ही परिवार के 4 लोगों का शव मिला था. सभी की बेरहमी से हत्या की गई थी. परिवार में सिर्फ परिवार के मुखिया का बेटा और पोता जिंदा बचे थे. अब इस केस का खुलासा हो गया है.
ADVERTISEMENT

UP News
Etah Murder Case: कल एटा में एक ही परिवार के 4 लोगों का शव घर से बरामद किया गया था. सभी को ईंट से कुचला गया था. सभी को बेरहमी से मारा गया था. हत्याकांड के बाद परिवार में सिर्फ घर के मुखिया का बेटा और उनका पोता ही जिंदा बचा था. अब पुलिस ने इस हत्याकांड का हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. इस हत्याकांड के खुलासे ने रिश्तों क भी शर्मसार कर डाला है. पहले जानिए ये मामला क्या था?









