पुलिस वाली मैडम पैसे मांगती हैं... कैमरे पर आकर फिरोज लेडी दरोगा सीमा और उनके साथियों के ये कैसे किस्से बताने लगा!
Baghpat News: बागपत में पुलिस उत्पीड़न और रिश्वतखोरी के आरोपों से परेशान एक शख्स फिरोज ने कैमरे पर लाइव आकर ऐसा कदम उठा लिया जिसने हर किसी को झकझोर दिया. वायरल वीडियो में पीड़ित फिरोज खुलेआम बागपत पुलिस को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराता दिख रहा है.
ADVERTISEMENT

Firoz
Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक फिरोज नाम के व्यक्ति ने बागपत पुलिस के कुछ अधिकारियों का नाम लेकर रिश्वत मांगने और जबरदस्ती उसे परेशान करने का आरोप लगाया है. फिरोज का कहना है कि वह न्याय की उम्मीद में कई साल से पुलिस थाने का चक्कर लगा रहा है. लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इन सबसे से परेशान होकर फिरोज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लाइव आकर बागपत प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कप्तान साहब मैं लाइव जहर खा रहा हूं. मेरी मौत का जिम्मेदार बागपत पुलिस प्रशासन होगा. ये कहते ही फिरोज ने लाइव कैमरे पर जहर खा लिया. सोशल मीडिया पर फिरोज के ऐसा करते ही बवाल मच गया. हालांकि फिरोज की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है.









