लेटेस्ट न्यूज़

डॉक्टर बनने के लिए सूरज भास्कर ने काट डाला अपने पैर का पंजा और फिर सामने आई उसकी प्रेमिका से शादी वाली कहानी

आदित्य भारद्वाज

Jaunpur News: जौनपुर में NEET की तैयारी कर रहे एक छात्र सूरज भास्कर ने डॉक्टर बनने और प्रेमिका से शादी करने की चाह में खौफनाक कदम उठाया.मेडिकल कॉलेज में दिव्यांग कोटे के तहत आरक्षण पाने के लिए सूरज ने एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाकर इलेक्ट्रिक ग्राइंडर से अपना ही पैर काट डाला.

ADVERTISEMENT

suraj bhaskar
suraj bhaskar
social share

Jaunpur News: नौकरी और अच्छे कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए स्टूडेंट्स जी जान लगाकर मेहनत करते हैं. लेकिन डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले जौनपुर के सूरज भास्कर ने आरक्षण का लाभ पाने के लिए एक ऐसा खौफनाक कदम उठाया जिसे सुनने वाले भी दंग रह गए.लेकिन सूरज डॉक्टर क्यों बनना चााहता था इसके पीछे की कहानी और भी ज्यादा चौंकाऊं है. सूरज डॉक्टर बनने का सपना इसलिए देख रहा था ताकि उसकी शादी प्रेमिका से हो सके.ऐसे में उसने अपने पैर का पंजा काट लिया जिससे उसे दिव्यांग कोटे में एडमिशन मिल सके.

यह भी पढ़ें...