सुलतानपुर: सड़क दुर्घटना में स्थानीय भाजपा नेता घायल, पत्नी की मौत
Sultanpur News: सुलतानपुर जिले के थाना धनपतगंज क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से स्थानीय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता घायल हो गए, वहीं…
ADVERTISEMENT
Sultanpur News: सुलतानपुर जिले के थाना धनपतगंज क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से स्थानीय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता घायल हो गए, वहीं उनकी पत्नी की मौत हो गई. भाजपा नेता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक धनपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बदलेपुर मौजा सरैया भरथीपुर निवासी भाजपा के धनपतगंज मंडल के अध्यक्ष रामजश यादव (62) और उनकी पत्नी सावित्री (60) मंगलवार शाम को ग्राम मुजेश के पास गाड़ी का इंतजार कर रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन दंपति को टक्कर मारते हुए निकल गया.
आपको बता दें कि स्थानीय लोगों ने दंपति को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सावित्री को मृत घोषित कर दिया. भाजपा नेता रामजश यादव का अस्पताल में इलाज हो रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
थाना प्रभारी श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि घायल भाजपा नेता के पुत्र ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT