अमेठी : 22 साल बाद जोगी के भेष में लौटा बेटा, गाया ऐसा गीत कि रो पड़े परिजन, वीडियो हुआ वायरल
उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां 22 साल पहले घर से लापता हुआ लड़का जोगी के भेष में घर पहुंचा तो परिजन भावुक हो गए.
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां 22 साल पहले घर से लापता हुआ लड़का जोगी के भेष में घर पहुंचा तो परिजन भावुक हो गए. वे फूट-फूटकर रोने लगे. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़के को देखकर परिजनों आसू बहाकर रोने लगे और उसे घर पर ही रुकने के लिए मानने लगे. लेकिन जोगी बने लड़के ने घर वालो और गांव वालों की एक बात न मानी और सारंगी बजाते हुए करुण गीत सुनाकर वहां से चला गया.









