लेटेस्ट न्यूज़

मुस्कान के थे ऐहतिशाम और असलान नाम के 2 बॉयफ्रेंड फिर दोनों ने मिलकर उसे जला दिया, क्यों बन बैठे हैवान?

नीरज श्रीवास्तव

UP News: यूपी के कन्नौज में हाईवे पर एक युवती का शव मिला था. उसे जला दिया गया था. जांच में सामने आया था कि युवती का नाम मुस्कान था. अब इस मामले में पुलिस ने हैरान कर देने वाल खुलासा किया है.

ADVERTISEMENT

Kannauj, Kannauj News, Kannauj Crime News, Kannauj Crime, Kannauj Police, UP Crime, UP Crime News, UP Viral News, UP Viral, Murder in UP, कन्नौज, कन्नौज न्यूज, कन्नौज क्राइम न्यूज, कन्नौज क्राइम
UP News (क्राइम सीन का फोटो और युवती का प्रतीकात्मक फोटो)
social share

UP News: कन्नौज के छिबरामऊ में 17 दिसंबर के दिन अंडरपास के पास एक महिला का जला हुआ शव मिला था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. जांच के दौरान हाईवे के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो उसमें कानपुर से आ रही एक गाड़ी की गतिविधियां संदिग्ध नजर आईं. पुलिस ने गाड़ी को ट्रैक किया तो पता चला कि गाड़ी कानपुर की है. इसी गाड़ी से फिर मृतक युवती का पता चला और सामने आया कि मृतक युवती का नाम मुस्कान उर्फ जन्नत था और उसकी उम्र 35 साल थी. युवती उन्नाव की रहने वाली थी. पुलिस को मुस्कान उर्फ जन्नत का ही शव जला हुआ हाइवे अंडरपास के नीचे मिला था.

यह भी पढ़ें...