यूपी की लड़की की गुरुग्राम में मिली थी हाफ न्यूड बॉडी फिर पता चला मुस्लिम प्रेमी-रिश्तों को कलंकित करने वाला कांड
UP News: गुरुग्राम में एक युवती की लाश मिली थी. लाश हाफ न्यूड हालत में थी. अब इस कांड का हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल ये लड़की यूपी से थी. इसके मर्डर की कहानी आपको चौंका देगी.
ADVERTISEMENT

UP News (प्रतीकात्मक फोटो)
UP News: 13 दिसंबर के दिन गुरुग्राम के मानेसर में हाफ न्यूड हालत में युवती की लाश मिली थी. पुलिस को युवती की बॉडी ईट और टीनों की झुग्गी में पड़ी मिली थी. तभी से गुरुग्राम पुलिस हत्याकांड की जांच में जुटी हुई थी. पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल युवती की पहचान को लेकर था. ये मामला क्राइम ब्रांच देख रही थी. बता दें कि अब इस केस का गुरुग्राम पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है.









