पीलीभीत के हरजिंदर सिंह और रेनू सक्सेना की बाथरूम में हो गई मौत, जो गलती उन्होंने की कहीं वो आप भी तो नहीं कर रहे?
पीलीभीत में गैस गीजर से दम घुटने के कारण पति-पत्नी की मौत की आशंका है. पत्नी रेनू की मदद करने बाथरूम में गए थे पति हरजिंदर सिंह. 5 साल पहले हुई थी लव मैरिज.
ADVERTISEMENT

UP News: पीलीभीत की गोकुलधाम कॉलोनी में सोमवार को ऐसी दर्दनाक खबर सामने आई जिसने हर किसी को रुला दिया. एक घर के बंद बाथरूम के अंदर पति-पत्नी की लाशें मिलीं. मौत का कारण कोई दुश्मनी या हमला नहीं, बल्कि घर में लगा गैस गीजर बना. इस गैस गीजर ने पल भर के अंदर दो जिंदगी खत्म कर दीं.









