लेटेस्ट न्यूज़

उत्तर भारत में कोहरे का कहर जारी, राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें हुईं 11 से 18 घंटे तक लेट

उदय गुप्ता

उत्तर भारत में घने कोहरे और शीतलहर के कारण दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर ट्रेनें भारी लेट चल रही हैं. राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें 6 से 11 घंटे, जबकि स्पेशल ट्रेनें 10 से 18 घंटे तक लेट हैं. यात्रियों को लंबी देरी और प्लेटफॉर्म पर ठंड का सामना करना पड़ रहा है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

उत्तर भारत में सर्दी अपने चरम पर पहुंच चुकी है और बीते एक सप्ताह से लगातार पड़ रहा घना कोहरा अब कहर बनकर टूट रहा है. शीतलहर और कम दृश्यता ने जहां आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं रेलवे यातायात भी पूरी तरह लड़खड़ा गया है. हालात ऐसे हैं कि देश की सबसे तेज और प्रीमियम मानी जाने वाली राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस भी अपनी रफ्तार खो बैठी हैं. कोहरे की वजह से ट्रेनों की गति सीमित कर दी गई है, जिसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ रहा है. दिल्ली-हावड़ा जैसे व्यस्ततम रेल रूट पर स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर बनी हुई है. इस रूट पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं, जिससे हजारों यात्री ठंड में प्लेटफॉर्म पर फंसे हुए हैं.

यह भी पढ़ें...