दरोगा प्रिया सिंह ने सिपाही शाहिद के साथ मिलकर कमाई का पूरा प्लान बनाया पर बुरी तरह फंस गई और रंगे हाथ धराई!
गाजियाबाद के मुरादनगर थाने में तैनात महिला दरोगा प्रिया सिंह और सिपाही शाहिद को दहेज उत्पीड़न के केस में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए मेरठ एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि एक बार फिर दाग लगा है और इस बार पुलिस विभाग की महिला दरोगा प्रिया सिंह सिपाही शाहिद के साथ इसकी वजह बनी हैं. गाजियाबाद के मुरादनगर थाने में तैनात इस महिला दरोगा और सिपाही ने मिलकर कमाई का जो प्लान बनाया था, वह मेरठ एंटी करप्शन टीम की मुस्तैदी के आगे फेल हो गया. मुरादनगर थाने के पिंक बूथ की प्रभारी महिला दरोगा प्रिया सिंह और उनके सहयोगी सिपाही शाहिद को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.









