लेटेस्ट न्यूज़

दुबई में शादी तो गांव में महल, कभी साइकिल से चलने वाला आज घूम रहा था BMW में... कहानी 26 साल के अनुराग द्विवेदी की

सूरज सिंह

UP News: उन्नाव के साधारण युवक से फैंटेसी क्रिकेट किंग बने अनुराग द्विवेदी की पूरी कहानी सामने आ गई है. दुबई में शादी, ईडी की छापेमारी और बिश्नोई गैंग की धमकी के बीच जमकर चर्चा में है यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी.

ADVERTISEMENT

Photo: Anurag Dwivedi
Photo: Anurag Dwivedi
social share

UP News: उन्नाव जिले से निकलकर फैंटेसी क्रिकेट की दुनिया का फेमस यूट्यूबर बनने वाला अनुराग द्विवेदी इन दिनों अपनी आलीशान शादी, महंगी गाड़ियों की खबरों से लेकर ED की रडार तक आने के कारण सुर्खियों में है. गांव में साइकिल से सफर शुरू करने वाले अनुराग का सफर अब दुबई के आलीशान होटलों और करोड़ों की रंगदारी की धमकियों तक पहुंच गया है. ED ने उसके ठिकानों पर छापेमारी कर उसकी करोड़ों की गाड़ियां जब्त कर ली हैं. 26 साल की उम्र में ही बेशुमार पैसा कमाने वाले अनुराग की पूरी कहानी सामने आई है.

यह भी पढ़ें...