लेटेस्ट न्यूज़

बंगाल से गाजियाबाद मंगेतर से मिलने आए रजनीश ने होटल रूम-107 में की उससे मुलाकात, अब कमरे में मरे मिले, हुआ क्या?

मयंक गौड़

UP News: पश्चिम बंगाल के रहने वाले रजनीश अपनी मंगेतर से मिलने दिल्ली आए हुए थे. यहां उन्होंने गाजियाबाद के होटल रूम में कमरा बुक किया था. मगर अब वह होटल रूम में ही मृत मिले हैं.

ADVERTISEMENT

Ghaziabad, Ghaziabad News, Ghaziabad Police, Ghaziabad Crime, Ghaziabad Crime News, UP News, UP Viral News, UP Crime, गाजियाबाद, गाजियाबाद न्यूज, गाजियाबाद पुलिस, गाजियाबाद क्राइम
UP News
social share

UP News: पश्चिम बंगाल के खड़गपुर के रहने वाले फिजिक्स टीचर रजनीश का रिश्ता दिल्ली की रहने वाली एक लड़की से तय हुआ था. रजनीश अपनी मंगेतर से मिलने दिल्ली आए हुए थे और उन्होंने गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित होटल इम्पीरियो में कमरा नंबर-107 बुक करवाया था. बता दें कि बुटीक पार्लर में काम करने वाली अपनी मंगेतर से रजनीश होटल में मिले. मगर उनकी मौत हो गई. शनिवार सुबह 30 साल के रजनीश का शव मिला, जिसके बाद हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें...