लेटेस्ट न्यूज़

मेरी पत्नी के पेट में मेरे भाई का बच्चा... सुमन बेड किनारे पड़ी थी और पति राहुल का था ऐसा हाल, नोट से खुली कहानी

मयंक गौड़

गाजियाबाद में अविश्वास की वजह से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. यहां पति ने शक के चलते सात माह की गर्भवती पत्नी की बेलन से पिटाई कर हत्या कर दी और बाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

रिश्तों में भरोसा खत्म हो जाए तो हंसती-खेलती जिंदगियां तबाह हो जाती हैं. कुछ ऐसा ही हुआ गाजियाबाद के एक कपल के साथ. पत्नी की उम्र थी 23 साल और पति महज 25 साल का. पत्नी प्रेगनेंट थी और पति को उसके चरित्र पर शक हो गया. वो भी अपने ही छोटे भाई और पत्नी को लेकर ही उसके दिमाग में शक के कीड़े कुलबुलाने लगे. फिर ऐसी वारदात घटी कि जिसने भी नजारा देखा वो सन्न रह गया. 

ये मामला गाजियाबाद के वेव सिटी इलाके के बम्हैटा स्थित क्रिस्टल फार्म हाउस में सामने आया है. यहां सात माह की गर्भवती पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कमरे से बरामद एक नोट ने इस खौफनाक वारदात के पीछे की कहानी का खुलासा किया. पति का नाम राहुल शर्मा था और उनकी पत्नी सुमन. ये दोनों मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले थे और कुछ ही दिन पहले रोजगार की तलाश में गाजियाबाद आए थे. ये दोनों क्रिस्टल फार्म हाउस में ही काम करते थे. 

बेड किनारे पड़ा था सुमन का शव, पति राहुल फंदे से लटका

घटना की जानकारी मंगलवार सुबह तब हुई जब फार्म हाउस के स्टाफ ने दंपती के कमरे से कोई हलचल न होने पर दरवाजा खोला. भीतर का दृश्य दिल दहला देने वाला था. राहुल शर्मा फंदे से लटका मिला. पास ही बेड के किनारे सुमन का खून से लथपथ शव पड़ा था. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम को कमरे से खून और आटे से सना रोटी बेलने वाला बेलन मिला. इसके इस्तेमाल से हत्या किए जाने की आशंका जताई गई है. कमरे में खून के धब्बे और अस्त-व्यस्त सामान इस बात का संकेत दे रहे थे कि मरने से पहले दोनों के बीच देर तक संघर्ष हुआ था. 

यह भी पढ़ें...

नोट में पति ने लिखी उसके शक की पूरी दास्तां

पुलिस जांच में सामने आया कि राहुल को लंबे समय से अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. एसीपी प्रियाश्री पाल के मुताबिक देर रात राहुल और सुमन के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ था. आरोप है कि सोमवार देर रात शराब के नशे में हुए विवाद के दौरान राहुल ने पहले बेलन से पत्नी की पिटाई की और फिर उसके दुपट्टे को गले में कसकर सुमन की हत्या कर दी. 

फॉरेंसिक टीम को कमरे से एक नोट मिला. राहुल ने इस नोट में पत्नी की हत्या की बात स्वीकार करते हुए खुदकुशी का ज़िक्र किया है. नोट में उसने अपने छोटे भाई चंदर को पूरे घटनाक्रम का जिम्मेदार ठहराया है. राहुल को शक था कि पत्नी के गर्भ में पल रहा बच्चा उसका नहीं बल्कि छोटे भाई चंदर का है. 

जान बचाने के लिए भागी थी गर्भवती सुमन

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि विवाद के दौरान गर्भवती सुमन जान बचाने के लिए रात करीब 11:30 बजे कमरे से निकलकर सड़क तक पहुंची थी. राहुल पीछे-पीछे दौड़ा और उसे जबरन घसीटकर वापस कमरे में ले गया. पड़ोसियों ने शोर सुना था लेकिन इसे घरेलू मामला समझकर हस्तक्षेप नहीं किया. डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों को घटना की सूचना दी गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए उनकी तहरीर का इंतजार कर रही है.

यह भी पढ़ें: आजम ने लगाई थी जेल में बेटे के साथ रहने की गुहार, रामपुर कोर्ट ने क्या कहा?

 

    follow whatsapp