लेटेस्ट न्यूज़

गोरखपुर के प्रद्युम्न चौरसिया ने घर पर पत्नी को प्रेमी अंकित के साथ बिस्तर पर देखा, फिर उसके साथ ही वो हुआ, मचा हड़कंप

रवि गुप्ता

UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां रहने वाला प्रद्युम्न चौरसिया जिंदगी की जंग लड़ रहा है. उसकी ये हालत उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी ने ही की है. जानिए ये हैरान कर देने वाला मामला.

ADVERTISEMENT

Gorakhpur, Gorakhpur news, Gorakhpur crime news, Gorakhpur crime, up news, up viral news, up crime news, up crime, गोरखपुर, गोरखपुर न्यूज, गोरखपुर क्राइम, गोरखपुर पुलिस, गोरखपुर क्राइम न्यूज, यूपी न्यूज
UP News (प्रतीकात्मक फोटो)
social share
google news

UP News: पति-पत्नी और वो का सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सामने आया है. यहां एक पति जिंदगी की जंग लड़ रहा है. उसका गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ बिस्तर पर देख लिया था. उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि जिस पत्नी के साथ उसने शादी की थी, जो पत्नी उसके लिए करवा चौथ का व्रत रखती थी, वह पत्नी ही उसकी जान की दुश्मन बन जाएगी. गोरखपुरा का ये मामला आपको हैरान करके रख देगा.

गोरखपुर के ऊरवा थाना क्षेत्र के दुघरा गांव का रहने वाला प्रद्युम्न चौरसिया ऑटो पर सब्जी बेचकर अपने परिवार का पेट पालता था. मगर उसके पीठ पीछे उसके परिवार में अलग ही खेल चल रहा था. प्रद्युम्न चौरसिया की पत्नी अंकित चौरसिया नाम के युवक के करीब आ चुकी थी. इसक अंदाजा पति प्रद्युम्न को भी था और वह पत्नी को समझाता भी था. इस संबंध का विरोध भी करता था. मगर उसकी किसी बात का कोई असर नहीं पड़ता था. उसे लगता था कि एक दिन पत्नी समझ जाएगी. मगर जब भी प्रद्युम्न काम से बाहर जाता, प्रेमी अंकित घर आ जाता और फिर दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूब जाते. इसी को लेकर रविवार के दिन इस घर में जबरदस्त कांड हो गया.

रविवार के दिन शाम के समय प्रद्युम्न काम करके अपने घर वापस आ गया. उसे शक था कि घर में उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मौजूद है. घर में मौजूद पत्नी और प्रेमी अंकित को अंदाजा नहीं था कि प्रद्युम्न घर में आ रहा है. दोनों बिस्तर पर थे. इसी बीच अचानक प्रद्युम्न घर पहुंच गया. उसने देखा कि उसकी पत्नी अंकित के साथ आपत्तिजनक हालात में थी.

यह भी पढ़ें...

फिर पति संग कर दिया कांड

घर पहुंचते ही उसने पत्नी को प्रेमी अंकित के साथ बिस्तर पर देख लिया. ये देख वह भड़क गया और विरोध करने लगा. इस दौरान उसने अपनी पत्नी को डांटना भी शुरू कर दिया. मगर उसे अंदाजा नहीं था कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के प्यार में इतनी अंधी हो चुकी है कि वह उसकी जान की दुश्मन तक बन जाएगी.

आरोप है कि पत्नी और उसके प्रेमी अंकित ने प्रद्युम्न को पकड़ लिया. पहले उसे मारा-पीटा फिर उसके हाथ-पैर भी बांध दिए. फिर पत्नी और प्रेमी ने उसका गला रेत दिया. इस दौरान उसकी चीख निकल गई. मगर जब तक मौके पर पड़ोसी पहुंचते, पत्नी और प्रेमी मौके से फरार हो चुके थे.

जिंदगी की जंग लड़ रहा है प्रद्युम्न

घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई. लोगों ने प्रद्युम्न को इलाज के लिए फौरन अस्पताल भेजा. मगर उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है. बता दें कि पुलिस ने घटना के बाद फरार पत्नी और उसके प्रेमी को पकड़ लिया है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर एसपी साउथ दिनेश कुमार पुरी ने बताया, पति पर पत्नी ने हमला किया है. बताया जा रहा है कि उसने पत्नी को किसी बाहरी शख्स के साथ देख लिया था. केस दर्ज कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp