लेटेस्ट न्यूज़

लड़की की हो रही थी शादी तभी वहां पहुंच गया आशिक अरवेश और गुस्से में कर गया ये काम पर दुल्हन की किस्मत उसे बचा ले गई

तनुज अवस्थी

UP News: यूपी के कानपुर देहात में एक युवक ने एकतरफा प्यार में जो कांड किया है, उसने सभी को चौंका कर रख दिया है.

ADVERTISEMENT

Kanpur Dehat, Kanpur Dehat News, Kanpur Dehat Crime, Kanpur News, Kanpur Crime, Kanpur Police, Kanpur Dehat News, UP News, Bride, Marriage, Lover, कानपुर देहात
UP News (प्रतीकात्मक फोटो)
social share

UP News: एकतरफा प्यार में कानपुर देहात के अरवेश ने ऐसा कांड कर डाला, जिससे हड़कंप मच गया. अब अरवेश को पुलिस ने जेल भी भेज दिया है और उसकी आशिकी की चर्चा क्षेत्र में खूब हो रही है. दरअसल कानपुर देहात के कंचौसी कस्बे में एक शादी हो रही थी. दूल्हा स्टेज पर खड़ा अपनी दुल्हन का इंतजार कर रहा था. सभी खुश थे. मगर किसी को अंदाजा नहीं था कि यहां अगले ही पल कुछ ऐसा होने वाला है, जिससे पूरे विवाह कार्यक्रम में हड़कंप मच जाएगा और लोग अपनी जान बचाते हुए भागते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें...