लेटेस्ट न्यूज़

मऊ में कैसे हो गई ई रिक्शा और रोडवेज बस की भिड़ंत? मौके पर 3 की मौत 7 गंभीर घायल, तस्वीरें दहला देंगी

दुर्गाकिंकर सिंह

UP News: यूपी के मऊ में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां रोडवेज बस और ई रिक्शा की टक्कर में कई लोगों की मौत हो गई है.

ADVERTISEMENT

Mau, Mau News, Mau Road Accident, Mau Police, Mau Accident, UP News, मऊ, मऊ न्यूज, मऊ सड़क हादसा, मऊ पुलिस, मऊ हादसा, यूपी न्यूज
Mau Road Accident
social share

UP News: उत्तर प्रदेश के मऊ में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां रोडवेज बस और ई रिक्शा की टक्कर में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं 7 लोग घायल हुए हैं, जिसमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक और घायल सभी ई-रिक्शा सवार ही हैं. मृतकों में 3 महिलाएं शामिल हैं. तो वहीं घायलों में बच्चे भी हैं. बता दें कि ये हादसा शहर के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के दशई पोखरा के पास हुआ है.

यह भी पढ़ें...