यूपी में नहरों से जुड़े 95 नए प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी, पूर्वांचल से लेकर बुंदलेखंड तक ये होंगे फायदे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की 95 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इन परियोजनाओं में नहर प्रणाली सुधार, पुल-पुलियों का निर्माण, लाइनिंग, निरीक्षण भवन व बाउंड्रीवाल निर्माण शामिल हैं.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि सेक्टर को मजबूत करने और किसानों को समय पर सिंचाई उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की 95 नई परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है. इन परियोजनाओं का उद्देश्य नहर व्यवस्था को मजबूत करना और जल प्रबंधन की दक्षता बढ़ाना है. 394.53 करोड़ रुपये की लागत वाली इन परियोजनाओं के पूरा होने पर 36 हजार हेक्टेयर भूमि में सिंचाई क्षमता बढ़ेगी. सरकार का अनुमान है कि इससे लगभग 9 लाख किसान और ग्रामीण आबादी को सीधा फायदा मिलेगा.









