मेरठ में जिस पारस पर लगा दलित महिला की हत्या और उनकी बेटी भगाने का आरोप, उसके पड़ोसी तो अलग ही कहानी बताने लगे
मेरठ के सरधना स्थित कपसाड़ गांव में दलित महिला की हत्या और बेटी के अपहरण मामले में नया मोड़ आ गया है. जहां एक तरफ सपा विधायक अतुल प्रधान और पीड़ित परिवार 50 लाख मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर अड़े हैं. वहीं आरोपी पारस राजपूत के पड़ोसियों ने चौंकाने वाला दावा किया है.
ADVERTISEMENT

Meerut News
सरधना के कपसाड़ गांव में दलित महिला की हत्या और उसकी बेटी के अपहरण के मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. जहां एक ओर राजनीतिक दल और पीड़ित परिवार इंसाफ की मांग को लेकर अड़े हैं, वहीं दूसरी ओर आरोपी पारस राजपूत के पड़ोसियों ने एक ऐसा दावा किया है जो इस पूरी घटना की दिशा बदल सकता है.









