लेटेस्ट न्यूज़

यूपी पुलिस भर्ती में मिली एज लिमिट में छूट, तो आगरा में तैयारी करने वाले छात्रों ने कह दी बड़ी बात

नितिन उपाध्याय

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस और जेल विभाग की 32,679 पदों पर भर्ती में सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में तीन साल की छूट दी. लंबे समय से तैयारी कर रहे छात्र अब परीक्षा में शामिल हो सकेंगे और अपने पुलिस वर्दी का सपना पूरा कर पाएंगे.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने हाल ही में निकली पुलिस भर्ती में सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के बाद उन छात्रों में खुशी की लहर है जो पिछले सालों में उम्र सीमा के कारण भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए थे. इसी बेच यूपी Tak की टीम आगरा पहुंची जहां एक कोचिंग सेंटर में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों से बातचीत की गई. छात्रों ने खुलकर बताया कि यह फैसला उनके लिए कितना अहम है और किस तरह इससे उनका भविष्य सुरक्षित महसूस हो रहा है.

यह भी पढ़ें...