लड़की को जबरन किस कर रहा था चम्पा, उसने इतनी जोर से दांत से काटा कि अब कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहा
UP News: यूपी के कानपुर में एक युवक जबरन युवती को किस करने लगा. इसके बाद युवती ने उसके साथ जो किया, उसे जान आप चौंक जाएंगे.
ADVERTISEMENT

UP News: कानपुर के बिल्हौर का रहने वाला एक शादीशुदा युवक एक लड़की के काफी दिनों से पीछे पड़ा हुआ था. वह राह चलते भी उसे छेड़ता था. युवती ने उसे कई बार समझाने की कोशिश भी की. मगर शख्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. मगर अब अपनी ये हरकत युवक को काफी भारी पड़ रही है. लड़की ने उसके साथ ऐसा कुछ किया है, जो उसे जिंदगीभर याद रहने वाला है.
हालत ये है कि शख्स अस्पताल में भर्ती है और बाहर पुलिस उसका इंतजार कर रही है कि वह जल्द से जल्द सही होकर अस्पताल से बाहर आए और उसे गिरफ्तार करके, जेल में बंद किया जाए. बता दें कि आरोपी शख्स की जीभ कटी हुई है. ये जीभ किसी और ने नहीं बल्कि उसी लड़की ने काटी है, जिसे वह छेड़ता था.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: ससुर सुभाष अपनी बहू से बना रहा था संबंध और पति ने देख लिया! फिर खेत ही बन गया क्राइम स्पॉट
जबरन किस करने की कोशिश कर रहा था
बताया जा रहा है कि सोमवार के दिन युवती खेत में काम कर रही थी. तभी वहां आरोपी शख्स आ गया. उसने युवती को अकेला देखकर ही उसपर हमला कर दिया और उसे नीचे गिरा दिया. फिर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा. इस दौरान शख्स युवती को किस करने लगा. जब युवती उसका विरोध नहीं कर पाई तो उसने मौका पाकर किस करने के दौरान उसकी जीभ ही अपने दांतों से काट डाली.
जीभ कटते ही शख्स जोर से चीखने लगा. उसके मुंह से खून बहने लगा. मौके पर युवती के परिजन भी आ गए. दूसरी तरफ शख्स के भी परिजन आ गए. आरोपी के परिजनों ने आरोप लगाया कि लड़की ने जीभ काटी है. मगर जब पुलिस ने जांच की तो पूरा मामला सामने आ गया.
ये भी पढ़ें: पत्नी प्रियंका ने हाथ-पैर बांध पति के गले पर चला दिया धारदार हथियार, गलती- उसने उसे संबंध बनाते हुए पकड़ लिया था
शख्स को किया गया मेडिकल कॉलेज रेफर
बता दें कि शख्स को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था. मगर वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. दूसरी तरफ युवती ने आरोपी के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर (थाना इंचार्ज) अशोक कुमार सरोज ने बताया, आरोपी का नाम चंपी है. वह काफी दिनों से युवती के पीछे था. उसने युवती के साथ बदतमीजी की. इस दौरान उसने उसकी जीभ ही काट ली. आरोपी का इलाज होते ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.











