पति को मारने वाली मुस्कान को जेल से निकाल कराया गया अल्ट्रासाउंड, डॉक्टरों को अब क्या पता चला?

उस्मान चौधरी

मेरठ के सनसनीखेज सौरभ राजपूत हत्याकांड में एक हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी गर्भवती है. जेल प्रशासन ने उसकी मेडिकल जांच के लिए उसे मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां अल्ट्रासाउंड किया गया.

ADVERTISEMENT

Meerut News
Meerut News
social share
google news

मेरठ के बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है. पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी अब प्रेग्नेंट है. जेल प्रशासन ने आज उसे मेडिकल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया. वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के अनुसार, मुस्कान की 4 से 6 हफ्ते की प्रेग्नेंसी की पुष्टि हो चुकी है.

मुस्कान करीब 1 घंटे 45 मिनट तक पुलिस सुरक्षा के बीच जेल से बाहर रही. मेडिकल कॉलेज में उसकी जांच की गई, और फिर उसे वापस जेल भेज दिया गया. जेल प्रशासन का कहना है कि अब मुस्कान को जेल में ही मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

 

 

प्रेग्नेंसी से बढ़ी मर्डर केस की पेचीदगी: बच्चा किसका है?

मुस्कान की प्रेग्नेंसी ने पूरे केस को एक नई दिशा दे दी है. अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि मुस्कान के गर्भ में पल रहा यह बच्चा किसका है? दरअसल, हत्या से पहले मुस्कान अपने पति सौरभ के साथ रह रही थी. हत्या के बाद वह अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ हिमाचल गई, जहां शादी और हनीमून मनाया गया. ऐसे में ये तय कर पाना मुश्किल हो गया है कि यह बच्चा पति सौरभ का है या प्रेमी साहिल का… या फिर किसी और का?

सौरभ के परिवार ने की है डीएनए टेस्ट की मांग

जैसे ही मुस्कान की प्रेग्नेंसी की जानकारी सौरभ के परिजनों को मिली, उन्होंने इसे लेकर सख्त प्रतिक्रिया दी है. सौरभ के भाई बबलू राजपूत ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि बच्चे का डीएनए टेस्ट कराया जाए. बबलू ने कहा, 'हमें जानना है कि मुस्कान के पेट में पल रहा यह बच्चा हमारे भाई सौरभ का है, या साहिल का या किसी तीसरे का? अगर यह बच्चा सौरभ का है, तो हम उसे अपनाएंगे. लेकिन पहले सच्चाई सामने आनी चाहिए.' परिवार की इस मांग ने अब पुलिस और न्यायिक व्यवस्था के लिए भी एक नई चुनौती खड़ी कर दी है.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

मुस्कान रस्तोगी और सौरभ राजपूत ने प्रेम विवाह किया था. सौरभ लंदन में नौकरी करता था और अपनी पत्नी से मिलने भारत आता था. लेकिन इसी दौरान मुस्कान की जिंदगी में साहिल शुक्ला नाम का एक और शख्स आ गया. जांच के अनुसार, मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की साजिश रची. सौरभ की हत्या के बाद उसके शरीर के टुकड़े किए गए. टुकड़ों को ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया गया. इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए, जहां उन्होंने शादी भी रचाई और हनीमून भी मनाया. हत्या का खुलासा तब हुआ जब सौरभ की तलाश में पुलिस मुस्कान तक पहुंची और पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल किया.

अब आगे क्या?

मुस्कान की प्रेग्नेंसी को लेकर जेल प्रशासन ने कहा है कि उसे जेल में प्रसवपूर्व सभी जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी. वहीं, सौरभ के परिजनों द्वारा की गई डीएनए जांच की मांग पर अब पुलिस और कोर्ट को फैसला लेना होगा.
 

ये भी पढे़ं: वक्फ बिल का समर्थन करने पर वासिफ ने की थी पूर्व कर्नल के साथ मारपीट, पुलिस ने अब उसके साथ क्या किया

    follow whatsapp