उन्नाव में परचून की दुकान चलाने वाले सुधीर ने 'कौन बनेगा करोड़पति' में किया कमाल, 13 सवालों का जवाब देकर जीते इतने लाख

सूरज सिंह

ADVERTISEMENT

Kaun Banega Crorepati Season 16 Sudhir from Unnao
Kaun Banega Crorepati Season 16 Sudhir from Unnao
social share
google news

Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा टीवी पर भी अपने फैंस के लिए सालों से 'कौन बनेगा करोड़पति' शो लेकर आते हैं. एक बार फिर दर्शकों के बीच ये शो का 16वां सीजन आ चुका है. 12 अगस्त को इस सीजन का पहला एपिसोड ऑन एयर हुआ. वहीं शो में उत्तर प्रदेश के उन्नाव के एक युवक ने कमाल किया है. शो में पहुंचे उन्नाव के युवक ने बिग बी के सवालों के जवाब देते हुए  25 लाख की धनराशि जीत ली है.  

शो में पहुंचे उन्नाव के सुधीर

बता दें कि उन्नाव के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के अंगने खेड़ा गांव निवासी सुधीर वर्मा 'कौन बनेगा करोड़पति' शो में कठिन प्रश्नों के उत्तर देकर 25 लाख रुपए की धनराशि जीती है. सुधीर ने अपनी इस उपलब्धि से अपने पूरे उन्नाव जिले ही नहीं बल्कि यूपी का भी नाम रौशन किया है. मुंबई से घर लौटते ही सुधीर को सम्मानित करने वालों का तांता लग गया है. जिले के साथ-साथ उनके ग्रामीणों ने भी उनको सम्मानित किया है. सुधीर कुमार एक किसान परिवार से आते हैं. उनके पिताजी सिपाही लाल खेती किसानी करते हैं.

परचून की चलाते हैं दुकान

बता दें कि सुधीर कुमार की प्रारंभिक शिक्षा उच्च प्राथमिक विद्यालय धन्ना पुरवा सकरौली से प्रारंभ हुई और हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बीडीएस इंटर कॉलेज बांगरमऊ से उत्तीर्ण किया. वर्तमान में सुधीर कुमार बीएससी करके डीएलएड कर रहे है. सुधीर वर्मा दो भाई है बड़े भाई का नाम कुलदीप वर्मा है जो नौकरी न मिलने पर पिता के साथ किसानी करते हैं. घर में एक छोटी सी परचून की दुकान भी है, जिसमे खाली समय पर सुधीर उसमे बैठते हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस तरह पहुंचे 'कौन बनेगा करोड़पति' में

सुधीर ने अप्रैल 2024 में केबीसी में रजिस्ट्रेशन किया था, 'उसके बाद उनसे मोबाइल पर कुछ प्रश्न पूछे गए थे. जिसका उन्होंने सही-सही जवाब दिया. सुधीर ने बताया कि, मोबाइल द्वारा उनसे 15 दिनों तक सवाल पूछे गए फिर उसके बाद उनके पास दिल्ली से आडिशन के लिए फोन आया.  दिल्ली के बाद मुंबई मैं कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में बुलाया लिया गया. जिसमें महानायक के पूछे गए तेरा सवालों के जवाब तो दिया पर 14वां सवाल का जवाब नहीं दे पाया. शो में 25 लाख रुपए की धनराशि ही जीत पाया.' बता दें कि सुधीर के शो का टीवी पर प्रसारण 14 या  15 अगस्त को किया जाएगा. 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT