कन्नौज रेप केस: आरोपी नवाब यादव के साथ वीडियो में दिखी इस महिला की बात तो कहानी ही पलट देगी!

नीरज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

kannauj Nawab Singh Yadav Case
kannauj Nawab Singh Yadav Case
social share
google news

Kannauj Nawab Singh Yadav Case :  कन्नौज में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी नवाब सिंह यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले की अगली सुनवाई 14 अगस्त को होगी. तब तक नवाब सिंह न्यायिक हिरासत में रहेंगे. नवाब सिंह ने इसे पुलिस और पूंजीपतियों का षडयंत्र बताया है. वहीं मंगलवार को इस मामले में एक नया ट्विस्ट आया है. इस मामले में पीड़िता की बुआ ने बड़ा बयान दिया है, जिससे हड़कंप मच गया है. महिला ने इस पूरे मामले में एक नया ही खुलासा किया है.

बुआ ने दिया बड़ा बयान

पीड़िता की बुआ का कहना है कि अखिलेश यादव के सबसे करीबी नेता जय कुमार तिवारी उर्फ बऊवन तिवारी षड्यंत्र में शामिल हैं. बऊवन तिवारी की वजह से नवाब सिंह यादव यहां तक पहुंचे. करीब 4 महीने से नवाब सिंह को फंसाने की योजना चल रही थी. पीड़िता की बुआ का कहना है कि कई और लोग हैं, जो इस साजिश में शामिल हैं. जल्द ही सभी के नाम खोलूंगी.

नवाब सिंह के साथ दिखी थी महिला

बता दें कि कन्नौज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह पर आरोप है कि उन्होंने नाबालिग के साथ रेप की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि देर रात 1.30 बजे पुलिस को 112 नंबर पर  नंबर पर फोन कॉल आया था. पुलिस टीम ने बताया कि कॉल एक नाबालिग लड़की का था, जिसने शिकायत की कि उसके साथ रेप की कोशिश की गई है और ये कोशिश नवाब सिंह ने  की थी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को दबोच लिया.  पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि वह अपनी बुआ के साथ नवाब सिंह यादव के पास गई थी. उसे बताया गया था कि उसे नौकरी के लिए वहां जाना है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नवाब सिंह के गिरफ्तारी का एक वीडियो भी सामने आया था. वीडियो में नवाब सिंह एक महिला के साथ कमरे था. वीडियो में दिखने वाली महिला पीड़िता की बुआ बताई जा रही है. वहीं इसी महिला ने अब नया खुलासा किया है. इस खुलासे के बाद इस केस में नया मोड़ आ गया है. 

मामले में सपा और भाजपा आमने-सामने 

गौरतलब है कि नवाब सिंह ने रेप की कोशिश का आरोप लगने के बाद उसके कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. वायरल तस्वीरों में वो समाजवादी पार्टी के कई नेताओं के साथ नजर आ रहा था. सपा प्रमुख अखिलेश यादव और डिंपल यादव के साथ भी नवाब सिंह यादव की तस्वीरें सामने आईं थी. सपा नेताओं के साथ तस्वीरें आने के बाद भाजपा ने समाजवादी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.  

ADVERTISEMENT

इस मामले में कन्नौज के पूर्व सांसद और बीजेपी नेता सुब्रत पाठक ने कहा कि, 'सपा कंफ्यूज है. मेरे साथ नवाब सिंह यादव की फोटो दिखाना और उसे मेरा आदमी  उसे मेरा आदमी बताना हास्यास्पद है. नगर पालिका के कर्मी के बेटे की मृत्यु पर वहां गया था, तभी फ़ोटो ली गई. डिंपल यादव को निर्विरोध जिताने के लिए उसने विरोधियों के अपरहण तक करवाए. वह लिखा-पढ़ी में डिंपल का प्रतिनिधि रहा है. अब बवाल होने पर नवाब से पल्ला झड़ना सपा का घृणित चेहरा उजागर करता है. अखिलेश यादव जब मुख्यमंत्री थे तब नवाब सिंह को जिले में मिनी मुख्यमंत्री का दर्जा था.'

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT