आगरा पुलिस ने उल्टा लटकाया और तब तक मारा जब तक नहीं हुआ बेहोश... अस्पताल में भर्ती राजू की दास्तां सुन कांप जाएगा कलेजा
आगरा में राजू नाम के एक व्यक्ति को थाना किरावली में हत्या के एक केस में पूछताछ के लिए बुलाए गया. इस दौरान उसे कथित तौर पर थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया गया. पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने उसे इतना पीटा कि उसके दोनों पैर टूट गए. इस मामले में एक्शन लेते हुए तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT

Agra News
Agra News: मुझे दो दिनों तक यातनाएं दी गईं, उल्टा लटकाया गया और फिर बेहोश होने तक पीटा गया... अस्पताल में भर्ती 35 साल के राजू ने ये आरोप आगरा पुलिस पर लगाए हैं. राजू को थाना किरावली में हत्या के एक केस में पूछताछ के लिए बुलाए गया. इस दौरान उसे कथित तौर पर थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया गया. पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने उसे इतना पीटा कि उसके दोनों पैर टूट गए. मामला तूल पकड़ते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आनन-फानन में इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित और संबंधित एसीपी का ट्रांसफर कर दिया है.









