दुष्कर्म केस में जेल से छुड़ाने वाले पिता को ही नशेड़ी बेटे ने लाठी से पीटकर कर दी हत्या
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां नशे की लत में डूबे एक बेटे ने अपने ही पिता की निर्मम हत्या कर खून के रिश्तों को कलंकित कर दिया
ADVERTISEMENT

Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां नशे की लत में डूबे एक बेटे ने अपने ही पिता की निर्मम हत्या कर खून के रिश्तों को कलंकित कर दिया. 25 साल के रमाशंकर ने अपने 40 वर्षीय पिता रामपाल अहिरवार को सोते वक्त लाठी से पीट-पीटकर मार डाला और फिर मौके से फरार हो गया. इस घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया और गांव में मातम छा गया.
क्या हुआ उस रात?
यह खौफनाक वारदात उस समय हुई, जब रामपाल अहिरवार अपने घर में गहरी नींद में थे. सुबह के वक्त उनका बेटा रमाशंकर अचानक लाठी लेकर आया और पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में रामपाल की मौके पर ही मौत हो गई. परिवार के अन्य सदस्य जब तक कुछ समझ पाते, तब तक रामपाल का शव खून से लथपथ पड़ा था. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
नशे की लत और पुरानी नाराजगी बनी वजह
मृतक के 80 वर्षीय पिता श्रीपत ने बताया कि उनका पोता रमाशंकर लंबे समय से नशे का आदी था. रामपाल अक्सर उसे खेत में काम करने और घर की जिम्मेदारी संभालने के लिए कहते थे, जिससे वह चिढ़ जाता था. इसी नाराजगी ने उसे इतना बड़ा कदम उठाने के लिए उकसाया. हैरानी की बात यह है कि चार साल पहले रमाशंकर दुष्कर्म के एक मामले में जेल गया था. तब रामपाल ने अपनी जमीन बेचकर उसे रिहा कराया था. लेकिन बेटे ने इस एहसान का बदला अपने पिता की जान लेकर चुकाया.
यह भी पढ़ें...
पुलिस कर रही कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. सीओ कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार ने बताया, “यह एक दुखद घटना है, जिसमें युवक ने अपने ही पिता की हत्या की. आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है. हमने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.” इस घटना के बाद गांव में शोक और डर का माहौल है.