लेटेस्ट न्यूज़

प्लास्टिक के थैलों में 500-500 के नोटों की गड्डियां... DDU जंक्शन पर जब बैग खुला तो सबके उड़े होश

उदय गुप्ता

वाराणसी से बिहार जा रही ट्रेन से युवक के पास से 24.4 लाख रुपये बरामद किए गए. नोट प्लास्टिक के थैलों में रखे थे और युवक के पास कोई वैध कागजात नहीं थे. पुलिस और आयकर विभाग मामले की गहन जांच में जुटी है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश-बिहार के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. इसी क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डी.डी.यू.) पर जीआरपी और आरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान के दौरान वाराणसी से बिहार जा रही पंजाब मेल एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवक के पास से 24,40,000 रुपये बरामद किए. युवक के पास इस रकम से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं थे. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या यह धनराशि बिहार विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल होने वाली थी.

यह भी पढ़ें...