प्लास्टिक के थैलों में 500-500 के नोटों की गड्डियां... DDU जंक्शन पर जब बैग खुला तो सबके उड़े होश
वाराणसी से बिहार जा रही ट्रेन से युवक के पास से 24.4 लाख रुपये बरामद किए गए. नोट प्लास्टिक के थैलों में रखे थे और युवक के पास कोई वैध कागजात नहीं थे. पुलिस और आयकर विभाग मामले की गहन जांच में जुटी है.
ADVERTISEMENT

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश-बिहार के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. इसी क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डी.डी.यू.) पर जीआरपी और आरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान के दौरान वाराणसी से बिहार जा रही पंजाब मेल एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवक के पास से 24,40,000 रुपये बरामद किए. युवक के पास इस रकम से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं थे. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या यह धनराशि बिहार विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल होने वाली थी.
जांच में जुटी पुलिस और आयकर विभाग
जीआरपी डी.डी.यू. जंक्शन के प्रभारी निरीक्षक एस.के. सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान अमृतसर से हावड़ा जा रही पंजाब मेल से संदिग्ध युवक को पकड़ा गया. तलाशी में उसके बैग में दो प्लास्टिक के थैले पाए गए जिनमें पांच-पांच सौ के नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं.
पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जीआरपी थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है. साथ ही इस मामले में आयकर विभाग और अन्य संबंधित एजेंसियों को भी सूचित किया गया है. जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह धनराशि बिहार चुनाव में किसी प्रकार के उपयोग के लिए भेजी जा रही थी या नहीं.
यह भी पढ़ें...
चुनाव को लेकर रेलवे में सुरक्षा सतर्कता
बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया है. सीमावर्ती इलाकों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि किसी भी अवैध गतिविधि को रोका जा सके. जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई इस बात की पुष्टि करती है कि चुनाव के समय सुरक्षा और वित्तीय लेनदेन पर नजर रखी जा रही है.
युवक के खिलाफ की जाएगी विधिक कार्रवाई
पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और दोषी पाए जाने पर युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि बरामद रकम का स्रोत क्या था और इसे किन उद्देश्यों के लिए ले जाया जा रहा था.
यह भी पढ़ें: कौन है गैंगस्टर दुर्गेश सिंह उर्फ मोनू जिसने खुद को ही मार ली गोली?











