जुनेद, मुमताज, शादाब…9 युवक नाबालिग लड़की को नशीली दवाएं देकर उसके हाथ-पैर बांधते फिर….. सिद्धार्थ नगर का ये मामला चौंका देगा
UP News: यूपी के सिद्धार्थ नगर में एक हिंदू युवती पुलिस के पास पहुंची है. युवती ने मुस्लिम युवकों पर आरोप लगाया है कि पिछले 7 महीने से उसकी जिंदगी के साथ खेला जा रहा है और उसके संग गंदा काम किया जा रहा है. इस मामले ने पुलिस को भी चौंका दिया है.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश की सिद्धार्थनगर पुलिस इस समय जुनेद, हलीस, मुमताज़, रेयान, शादाब, हकीक, जैद, सिराजुद्दीन और इनके दोस्तों की तलाश में है. इस सभी पर सनसनीखेज आरोप लगा है, जिसने सभी को चौंका दिया है. एक हिंदू नाबालिग युवती का आरोप है कि पहले एक मुस्लिम युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसाया. इस दौरान एक दिन उसे युवक ने नशा दे दिया, जिसके बाद उसके साथ गंदा काम किया और उसकी अश्लील वीडियो बना लिया.
फिर युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा और उससे पैसा मांगने लगा. जब किशोरी पैसा नहीं दे पाई तो आरोपी युवक ने अपने दोस्तों में वीडियो वायरल कर दिया. इसके बाद आरोपी युवक के साथी भी वीडियो वायरल करने के नाम पर किशोरी के साथ गंदा काम करने लगे. नाबालिग पीड़िता का कहना है कि करीब 7 महीनों तक उसका शारीरिक शोषण किया गया है. जब वह तंग आ गई तो उसने किसी तरह से परिवार को जानकारी दी और मामला सामने आया.
7 महीने तक सब कुछ सहती रही लड़की
पीड़िता कपिलवस्तु थाना क्षेत्र की रहने वाली है. पीड़िता का कहना है कि एक मुस्लिम युवक से उसकी मुलाकात हुई. दोनों में दोस्ती हुई और वह उससे मिलने-जुलने लगी. इसी दौरान एक दिन उसने कोई दवा उसे खिला दी, जिसके बाद वह बेहोश हो गई. इस दौरान युवक ने उसका अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए. इसके नाम पर वह उससे रुपये मांगने लगा. जब वह रुपये नहीं दे पाई तो उसने अपने साथियों को वह फोटो-वीडियो दे दिए, जिसके बाद वह सभी भी उसे अपने पास बुलाने लगे और उसके साथ गंदा काम करने लगे.
यह भी पढ़ें...
बता दें कि जब 7 महीने तक ये सिलसिला चलता रहा तो पीड़िता ने परेशान होकर किसी तरह से ये बात अपनी बहन को बताई. बहन ने सारी बात परिजनों को बताई और पीड़िता की बहन ही पीड़िता को लेकर पुलिस के पास गई. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फौरन 8 नामजद समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले को लेकर BNS की धारा 70(1), 5g, 6, 66 E के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अब जुनेद, हलीस, मुमताज़, रेयान, शादाब, हकीक, जैद, सिराजुद्दीन समेत अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
बहन के हाथ-पैर बांध कर….
इस मामले में पीड़िता की बहन भी सामने आई है. पीड़िता की बहन का कहना है कि उसकी बहन ने रोते हुए उसे सब कुछ बताया है. पीड़िता की बहन का कहना है कि उसकी बहन को ब्लैक मेल किया जा रहा था. 7 महीने से ये सब चल रहा था. 10 युवकों ने ये सब किया है. पीड़िता की बहन का कहना है कि ये सभी उसकी बहन को बुलाते थे. फिर उसे नशीली दवाएं खिलाते थे. जब वह दवाई खाने से मना करती थी तो जबरन उसे दवाई खिलाते थे. फिर उसके हाथ-पैर बंध देते थे और उसे मारते थे.
नाबालिग पीड़िता ने अपने लिए इंसाफ की मांग की है. पीड़िता का कहना है कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह अपनी जिंदगी खत्म कर लेगी. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करके, आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.











